पर्वतीय गांव भू-माफिया की नजरों में सबसे पसंदीदा  क्षेत्र, सिविल फॉरेस्ट की जमीनों पर धड़ल्ले से कर रहे कब्जा

विगत कई समय से कोटाबाग विकासखंड के पर्वतीय गांव भू माफिया की नजरों में सबसे पसंदीदा क्षेत्र बने हुए हैं। भू माफियाओं द्वारा कोटाबाग क्षेत्र में वन पंचायत, सिविल फॉरेस्ट इत्यादि की जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जा एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है।

उत्तरखंडः विगत कई समय से कोटाबाग विकासखंड के पर्वतीय गांव भू माफिया की नजरों में सबसे पसंदीदा क्षेत्र बने हुए हैं। भू माफियाओं द्वारा कोटाबाग क्षेत्र में वन पंचायत, सिविल फॉरेस्ट इत्यादि की जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जा एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार से सैकड़ों जमीन भू माफियाओं के कब्जे में जा चुकी है।

क्षेत्र पंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष गंगा सामंत के नेतृत्व में सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने ग्रामसभा स्यात में बाहरी बिल्डर द्वारा वन पंचायत की भूमि में किए जा रहे, कब्जे को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों  ने बताया कि वन पंचायत की भूमि पर प्रशासन के मौन समर्थन के कारण ही धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है।

इस दौरान  पटवारी के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन दिया। साथ ही  अति शीघ्र जांच कमेटी बनाकर अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कराने एवं बाहरी बिल्डर का साथ देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की।

Related Articles

Back to top button