
चार धाम आल वेदर रोड परियोजना के तहत गंगोत्री नेशनल हाइवे के निर्माण में अड़चने आने लगी है। उत्तरकाशी जिले की ग्लेशियर लेडी के रूप में जाने जाने वाली शांति ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल कर दी है। शांति ठाकुर का कहना है हर्षिल से गंगोत्री तक लाखों देवदार के पेड़ काटे जा रहे है।
शांति ठाकुर ने कहा का देवदार के पेड़ काटे जाने ने से आने वाले समय में पर्यावरण को नुकसान होगा। चार धाम परियोजना के तहत बनने वाले गंगोत्री नेशनल हाइवे के निर्माण में हर्षिल से गंगोत्री तक देवदार के पेड़ कटने से नाराज ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने यमुनोत्री प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करके पत्रकारों से अपनी बात साझा की है।
शांति ठाकुर का कहना है की उन्होंने आल वेदर रोड के तहत काटे जाने वाले पेड़ो से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की है। इनका कहना है कि जोशीमठ त्रासदी पहाड़ झेल रहा है आने वाले दिनों में यदि इसी तरह से हाइवे के नाम पर पर्यावरण से छेड़ छाड़ की गई तो इस्थानीय लोगो को इसके गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते है।