PM Modi के चुनाव कार्यालय का गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र !

सभा के पश्चात गृहमंत्री शाह, केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन तुलसी उद्यान में करेंगे, उद्घाटन के पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीट में सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर होंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी की तरफ से तीसरी बार लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में पीएम मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के पहले गृह मंत्री वाराणसी के करीब 5 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को गृहमंत्री संबोधित करेंगे। जिसे लेकर बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के समीप सभा स्थल बनाया गया है। पीएम मोदी के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान गृह मंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के अलावा संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहने की संभावना है।

बीजेपी के चाणक्य देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र, वाराणसी में होगा भव्य स्वागत

वाराणसी में पीएम मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन को लेकर बीजेपी के वाराणसी लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी ने बताया कि वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट से केंद्रीय चुनाव कार्यालय तक भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ काशी की जनता ढोल नगाड़ों के साथ गृहमंत्री पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेगी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की शाम वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वाराणसी एयरपोर्ट से सबसे पहले महमूरगंज स्थित सभा स्थल पहुंच वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभाओं से आए करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित कर चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।

सभा के पश्चात गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के लिए तुलसी उद्यान पहुंचेंगे। तुलसी उद्यान में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय का गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे और वही वाराणसी के करीब 50 वरिष्ठ पदाधिकारी और कोर कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वही देर रात वाराणसी में गृहमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे। बताया जा रहा है, कि गुरुवार की सुबह गृहमंत्री बना श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन -पूजन के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button