उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। जहाँ नाबालिक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को आश्रय देने वालो के घरों पर बुलडोजर चला। बनबसा के बैलबंद गौठ में एसडीएम आकाश जोशी, एसडीओ यूपी कैनाल प्रशांत वर्मा, एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवान ने भारी फोर्स के साथ संयुक्त कार्यवाई कर घरों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।
यूपी का निवासी है अपराधी
दरअसल, यूपी की पीलीभीत निवासी आरोपी अफसार ने 30 जुलाई को बनबसा थाना क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष से सूचना मिलते ही बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने यूपी पीलीभीत जनपद निवासी अफसार को नैनीताल जिले से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था।
अपराधियों को कड़ा संदेश
वहीं अब एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान और यूपी कैनाल विभाग ने संयुक्त कार्यवाई में आरोपी को आश्रय देने वालों के तीन घरों को बुलडोजर से जमीदोज कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। जो भी व्यक्ति अपराध को अंजाम देगा उसे हरगिज बक्सा नहीं जाएगा। एसडीएम आकाश जोशी व एसओ का साफ कहना है को सीएम धामी के उत्तराखंड को अपराध मुक्त करने के निर्देशों के क्रम में अपराधियों व अपराधियों को आश्रय देने वालों पर प्रशासन और पुलिस कड़ी कार्यवाई करेंगे।