IAF Chopper Crash: कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे के पीछे का क्या है कारण, जानें कौन करेगा घटना की जांच?

बुधवार, 8 दिसंबर को भारतीय सेना का सबसे बड़ा अफसर तमिलनाडु के कून्नूर मे एक जहाज हादसे का शिकार हो गया। और देश ने अपना सबसे बड़ा सैन्य अफसर खो दिया। तमिलनाडु के कून्नूर में वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, 8 दिसंबर को जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सैन्य अफसरों की दुखद मृत्यु की घटना की जानकारी देने के लिए आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं।

हादसे में मारे गए सभी सैन्य अफसरों को भी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के समय सम्मान दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा, वायुसेना चीफ वीआरएस चौधरी को घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। उन्होंने घटनास्थल और वेलिंगटन अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस घटना की जांच एयर मार्शल मानविंदर सिंह करेंगे। जांच टीम ने कल ही कुन्नूर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button