ICC World Cup 2023 : काशी में टीम इंडिया की जीत के लिए मां गंगा की आरती, मुस्लिम महिलाओं ने की दुआखानी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले में टीम इंडिया की जीत के लिए वाराणसी में प्रार्थना एक दौर शुरू हो गया है. धर्म की नगरी में इंडियन क्रिकेट टीम की जीत के लिए मुस्लिम महिलाओं ने दुआखानी किया. तो वही गंगा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ मां गंगा की आरती में शामिल होकर प्रार्थना किया.

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Varansi : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले में टीम इंडिया की जीत के लिए वाराणसी में प्रार्थना एक दौर शुरू हो गया है. धर्म की नगरी में इंडियन क्रिकेट टीम की जीत के लिए मुस्लिम महिलाओं ने दुआखानी किया. तो वही गंगा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ मां गंगा की आरती में शामिल होकर प्रार्थना किया.

वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया की जीत के लिए जलाए गए दीप, मां गंगा का हुआ पूजन

देशवासियों को रविवार को होने वाले आईआईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर उत्साह का माहौल है. टीम इंडिया को फाइनल में जीत के लिए वाराणसी के ऐसी घाट और दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती के दौरान दीप जलाकर शुभकामना दिया गया. वही हजारों श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में वर्ल्ड कप और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर लेकर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ मां गंगा की आरती में शामिल हुए. आरती से पहले आर्चकों ने टीम इंडिया की जीत के लिए गंगा पूजन किया.

मुस्लिम महिलाओं ने टीम इंडिया की जीत के लिए मांगी दुआ

वाराणसी में दर्जनों मुस्लिम महिलाओं ने इंडियन क्रिकेट टीम की जीत के लिए दुआ किया. मुस्लिम महिलाओं ने रविवार को होने वाले फाइनल मैच में एकतरफा जीत की दुआ किया. मुस्लिम महिलाओं की माने तो उन्हे गर्व है, कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप में बिना पराजय फाइनल मैच खेलने जा रही है. ऐसे में उन्होंने दुआ किया कि ऐसे ही फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप अपने नाम करे और देश को गौरवान्वित करे.

Related Articles

Back to top button