वायु प्रदूषण का दिख रहा असर, धुंध के चलते विजिबिलिटी में आई कमी, दिल्ली में AQI फिर बढ़ा

शादीपुर इलाके में 492 एक्यूआई दर्ज किया गया है.आरके पुरम 489, द्वारका सेक्टर 8 में AQI 486,ओखला फेज टू 484, पटपड़गंज में AQI 464 पहुंचा है.

दिल्ली- देश के कई राज्यों की हवा, इस समय काफी ज्यादा जहरीली हो गई है. दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ प्रदूषण रहा है.दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार AQI बढ़ा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक सेहत के लिए बेहद खतरनाक है.

नगर में एक्यूआई 464, द्वारका सेक्टर-8 में 486,जहांगीरपुरी में 463,IGI एयरपोर्ट-टी3 के आसपास 480 है.दिल्ली में आज सबसे ज्यादा पॉल्यूशन शादीपुर में है. शादीपुर इलाके में 492 एक्यूआई दर्ज किया गया है.आरके पुरम 489, द्वारका सेक्टर 8 में AQI 486,ओखला फेज टू 484, पटपड़गंज में AQI 464 पहुंचा है.आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास में AQI 480,बवाना 479, मुंडका 474, नजफगढ़ 472, आया नगर 464 पर है. आया नगर में एक्यूआई 464, जहांगीरपुरी 463,नरेला 457, डीटीयू 423, आईटीओ में AQI 410 है. पूसा आईएमडी 406 एक्यूआई दर्ज किया गया है.

वहीं राजधानी लखनऊ की भी स्थिति अब काफी ज्यादा खराब होने लगी है.वायु प्रदूषण का राजधानी में भी असर दिखने लगा है.प्रदूषण के चलते आसमान में काली धुंध छाई है. धुंध के चलते विजिबिलिटी में कमी हुई है.लोगों की आंखों में धुंध के चलते जलन महसूस हुई.राजधानी के रिहायशी इलाकों की हवा बेहद खराब हो गई है.पिछले पांच वर्षों से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है पीएस- 2.5. इंदिरानगर और चारबाग में बढ़ा वायु प्रदूषण है.

Related Articles

Back to top button