बीते 40 दिनों में यूपी पुलिस ने 471 अपराधियों को दिलाई सजा, कार्यवाहक DGP विजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि 1 जुलाई से पुलिस ने operation conviction प्रांरंभ किया था. जिससे महिला संबंधी अपराध, लव जेहाद, संगठित अपराध, हत्या, लूट, डकैती, गोकशी के अपराधों पर पुलिस ने अभियान चलाया था. जिसके तहत बीते 40 दिनों में 471 लोगों को सजा दिलाई गई है.

लखनऊ; यूपी के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीते दिनों में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया. डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि 1 जुलाई से पुलिस ने operation conviction प्रांरंभ किया था. जिससे महिला संबंधी अपराध, लव जेहाद, संगठित अपराध, हत्या, लूट, डकैती, गोकशी के अपराधों पर पुलिस ने अभियान चलाया था. जिसके तहत बीते 40 दिनों में 471 लोगों को सजा दिलाई गई है.

कार्यवाहक डीजीपी ने कहा कि इनमे 3 मामलों में आरोपी को फांसी 4 माफिया को सजा हुई. पॉक्सो और महिला संबंधी अपराध के 242 मामले में सजा सुनाई गई है. जिससे अब तक कुल 471 मामले में सजा कराई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि चार्जशीट लगने के 1 महीने में 4 मामलों में सजा दिलाई गई.

4 माफिया जिनको सजा सुनाई गई है, उसमे नोएडा के अनिल दुजाना गैंग के मेंबर कृष्ण मूढी, बस्ती के गैंगस्टर नीरज पांडे और राजू उर्फ जरांडे, पीलीभीत के माफिया एजाज अहमद को दो मामलों में सजा सुनाई गई है. ट्रायल में पुलिस पैरवी बढ़ी है. जो प्रक्रिया लंबी चलती थी, उसको टाइम फ्रेम में सेटकर कम वक्त में सजा दिलाई जा रही है. 40 दिन में 149 में आजीवन कारावास की सजा हुई.

Related Articles

Back to top button