दृष्टि दिव्यांग बच्चो की बढ़ी परेशानी, भूखे रखने की आई नौबत, उग्र आन्दोलन करने की दी चेतावनी

दृष्टि दिव्यांगजन संस्थान देहरादून के अनुदान से पिछले 13 सालो से चल रहे दृष्टि दिन्यांगजन छात्रावास में 50 दृष्टि बाधित बच्चो के भविष्य को लेकर चिंताए बढ़ गयी।

दृष्टि दिव्यांगजन संस्थान देहरादून के अनुदान से पिछले 13 सालो से चल रहे दृष्टि दिन्यांगजन छात्रावास में 50 दृष्टि बाधित बच्चो के भविष्य को लेकर चिंताए बढ़ गयी। दरअसल उत्तरकाशी जिले के नौगावं स्थित तुलानका दृष्टि बाधित बच्चो स्कूल काफी समय से संचालित है। जिसके भरण पोषण को लेकर अब अनुदान पिछले दो सालो से नहीं आ पाया है जिससे खाद्यान और जरुरी सामान का दृष्टि बाधित स्कूल पर लाखो का कर्ज हो गया है।

इस विद्यालय में उत्तरकाशी और टिहरी जिले के करीब 50 दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चो और 45 सामान्य बच्चो को पढाई से लेकर भरण पोषण की सुविधा दी जाती है। लेकिन पिछले दो सालो से बच्चो के भविष्य को लेकर विद्यालय समिति की चिंताए बढ़ी हुई है और अब बच्चो को भूखे रखने की भी नौबत सामने आ गयी है।

लगातार भारत सरकार से बच्चो के अनुदान सम्बन्धन में पत्राचार करने के बाद भी कोई जवाब और सहायता न मिलने से अब विजय पब्लिक स्कुल समिति ने बच्चो को लेकर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। आपको बता दे कि इस दृष्टि बाधित विद्यालय से अब तक ऐसे भी ब्लाईंड और दिव्यांग बच्चे है जो अनेको खेलो में राष्टीय से लेकर अंतराष्टीय खेलो में भारत से प्रतिनिधितव भी कर चुके है।

Related Articles

Back to top button