भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने पहले टेस्ट में 280 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। आपको बता दें भारत ने 287 रनों पर पारी घोषित कर विपक्षी टीम को 515 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान बांग्लादेश की टीम मैच के चौथे दिन 234 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
ये रहा मैच का हाल
पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जहां टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। ऐसे में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी के बदौलत टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की टीम 149 रनों पर ही पहली पारी में सिमट गई। जिसके कारण भारत के पास 227 रनों की एक बड़ी लीड हासिल हो गई। दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर विपक्षी टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया। साथ ही अश्विन ने धाकड़ गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके। आपको बता दें इस मैच में अश्विन ने 6 विकेट चटकाए।
भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
गौरतबल है कि भारत 92 सालों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है। ऐसे में इस मैच के पहले टीम ने कुल 178 टेस्ट मैच जीती थी और 178 मैच हारी थी। लेकिन इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 179 मैच जीत लिया है। इसके लिहाज से भारत की यह एक ऐतिहासक जीत है। भारत अब कुल टेस्ट मैचों में हार से एक जीत आगे निकल गया है।