इंडिया VS भारत : प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती बोलीं- संविधान में छेड़छाड़ करना गलत है…

देश के नाम को लेकर संविधान से छेड़छाड़ हो रहा है. BJP-विपक्ष की मिलीभगत की आशंका है. भारत-INDIA की राजनीति लोग समझ रहे है.

लखनऊ- एक तरफ देश में अचानक से इंडिया बनाम भारत के नाम की चर्चा तेज होने लगी है. सियासी गलियारों में बयानबाजी भी खूब होने लगी है.पक्ष और विपक्ष के बीच में आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला भी खूब चल रहा है. इसी बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेसवार्ता की है. मायावती ने अपने प्रेसवार्ता में कहा कि संविधान में छेड़छाड़ करना गलत है. भारत नाम का संविधान में बहुत सम्मान है.

आगे मायावती ने ये भी कहा कि देश के नाम को लेकर संविधान से छेड़छाड़ हो रहा है. BJP-विपक्ष की मिलीभगत की आशंका है. भारत-INDIA की राजनीति लोग समझ रहे है.सुप्रीम कोर्ट मामले का खुद संज्ञान ले रहे हैं. BJP को विपक्ष के INDIA नाम पर रोक लगानी चाहिए. हम दोनों गठबंधनों से दूर रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि देश के नाम पर संकीर्ण राजनीति हो रही है. सुप्रीम कोर्ट को मामले में दखल देना चाहिए. BJP संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button