
IndiaFightsCorona: कोरोना महामारी के प्रकोप ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा था। दुनिया भर में लाखों लोगो ने कोरोना कपर में अपनी जान गवाई है। भारत में कोरोना महामारी से निपटने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। वही, अब बच्चो के लिए भी कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाएगी।
दरअसल भारत में अब 12 से 14 साल के बच्चों का आज से वैक्सीनेशन किया जाएगा। बता दें, बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। बायोलॉजिकल-ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी। 60+ के लोगों को वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज लगेगा।
देश में 12 और 13 साल की उम्र के 7.74 करोड़ बच्चे हैं। वैक्सीनेशन के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी। 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।