
भारत की सबसे बड़ी विमानन सेवा इंडिगो एयरलाइंस अपने यात्रियों को झटका देने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इंडिगो चेक-इन सामान के लिए यात्रियों से अधिक पैसे वसूल सकती है। वही इस बारे कंपनी के CEO रोनोजॉय दत्ता ने कह कि, अभी हम इस बारे में सरकार से बात कर रहे हैं।
इसके साथ ही रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि, कोरोना केस में कमी आने के बाद भारत सरकार ने घरेलू एयरलाइंस को अक्तूबर में 100 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरने की इजाजत दी है , जबकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 30 नवंबर तक रोक जारी है।
उन्होंने आगे कहा, कोरोना महामारी के कारण दूसरे क्षेत्रों की तरह ही विमानन उद्योग को बहुत ज्यादा घाटा उठाना पड़ा था। पर अब देश में फिर से विमानन क्षेत्र में तेजी से रिकवरी होने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में कंपनियां यात्रा के दामों में इजाफा भी कर सकती हैं। आपको बता दे इंडिगो एयरलाइंस की तरह गो एयरलाइंस भी अपने यात्रियों से टिकट के अलावा बैगेज चार्ज वसूलने की तैयारी कर रही है।