जौनपुर का चुनाव हुआ दिलचस्प, BSP के टिकट पर ताल ठोकेंगी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला !

जौनपुर के बहुबली पूर्व सासंद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में बड़ा दाव चला है. धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला बीएसपी से चुनाव लड़ सकती हैं। जानकारी के मुकाबिक इस बात का ऐलान बीएसपी के जिलाध्यक्ष ने मीटिंग में किया है

जौनपुर के बहुबली पूर्व सासंद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में बड़ा दाव चला है. धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला बीएसपी से चुनाव लड़ सकती हैं। जानकारी के मुकाबिक इस बात का ऐलान बीएसपी के जिलाध्यक्ष ने मीटिंग में किया है , बीएसपी के जिलाध्यक्ष ने सोमवार को आयोजित एक मीटिंग में पदाधिकारियों को इसके बारे में बताया है. इस बात को उजागर होते ही सियासी दलों में खलबली मच गई है।

धनंजय सिंह एक्सटॉर्शन के मामले में सजायाफ्ता हैं, जेल में हैं । उनकी पत्नी श्रीकला जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और इस बार बीएसपी प्रत्याशी के रुप में लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। बता दे जौनपुर बसपा की जीती हुई सीट है । वर्ष 2019 में श्याम सिंह सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार थे और उन्होनें भाजपा के कें.पी सिंह को 80936 वोटों से हराया था। अब इस बार बसपा श्याम सिंह का टिकट काटकर धनंजय सिंह की पत्नी को दे सकती है ।

जौनपुर सीट पर सभी दलों ने नया उम्मीदवार दिया है । जहां भाजपा से के.पी सिंह का टिकट काटकर कृपा शंकर सिंह चुनाव मैदान उतारा है , वहीं सपा में बसपा सरकार में रहे मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है । वहीं बसपा अब धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को चुनाव मैदान में उतार सकती है ।

Related Articles

Back to top button