जौनपुर : हकीकत में नहीं बदला गड्ढामुक्त सड़कों का सपना, सरकारी दावों पर पानी फेरती हरबशपुर बाजार की सड़क!

एक तरफ जहां बरसात लोगों के लिए मुश्किल बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर जल-जमाव की लोगों की समस्याओं को दुगना कर देता है. जौनपुर नगर से करीब 4-5 किलोमीटर दूर स्थित हरबशपुर बाजार की सड़कों की दुर्दशा देख आप भी हैरत में पड़ जायेंगे.

सड़क परिवहन को लेकर प्रदेश सरकार कितने भी बड़े दावे क्यों ना करती हो लेकिन गांव देहात की तमाम सड़के इन दांवों की पोल खोलती साफ दिख जाती हैं. यूपी सरकार के इन्हीं दांवों की पड़ताल करने के लिए भारत समाचार की टीम जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर जौनपुर नगर से करीब 4-5 किलोमीटर दूर पर हरबशपुर बाजार पहुंची.

रियालिटी चेक में सूबे की सड़क बेहद जर्जर अवस्था में मिली. बरसात के कारण गंदगी और किचड़ से पटी पड़ी सड़क पर राहगीरों का चलना दूभर हो गया था.

एक तरफ जहां बरसात लोगों के लिए मुश्किल बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर जल-जमाव की लोगों की समस्याओं को दुगना कर देता है. जौनपुर नगर से करीब 4-5 किलोमीटर दूर स्थित हरबशपुर बाजार की सड़कों की दुर्दशा देख आप भी हैरत में पड़ जायेंगे.

इस सड़क से आये दिन हजारो की संख्या में ट्रक और परिवहन के दूसरे संसाधन गुजरते रहते हैं. यही नही इसी सड़क के जरिए मां विंध्यवासिनी धाम के लिए भी भारी तादाद में लोग पूजन अर्चन के लिए प्रतिदिन जाते है.

परिवहन विभाग इस सड़क से बड़े पैमाने पर राजस्व वसूली करता है बावजूद इसके सरकार को लोगों की समस्या से अनभिज्ञ बनी हुई है. सड़क की खस्ताहाल लोक निर्माण विभाग व सिस्टम पर एक बड़ा सवालिया निशान है.

Related Articles

Back to top button