झांसी : भारत बनेगा रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर, प्रधानमंत्री ने रखी इस परियोजना की आधारशिला…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित तीन दिवसीय 'राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व' कार्यक्रम के समापन पर उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झांसी में उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में उन्होंने आधिकारिक तौर पर भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय सेना को हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, और कई अन्य स्वदेशी रूप से विकसित रक्षा प्रौद्योगिकियों को सौंप दिया।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित तीन दिवसीय ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ कार्यक्रम के समापन पर एक महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत की। दरअसल, केंद्र ने देश में दो रक्षा औद्योगिक गलियारे स्थापित करने का निर्णय लिया था जिनमें से एक रक्षा गलियारा तमिलनाडु में और दूसरा उत्तर प्रदेश में स्थापित होना था। केंद्र सरकार ने रणनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त करने के उद्देश्य से इस मेगा परियोजना की शुरुआत की।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि झांसी ने आजादी की अलख जगाई है। यहां के लोगों में मैं, मेरी झांसी की गर्जना मौजूद है। झांसी के कण-कण में वीरता की झलक है और आज झांसी आजादी के अमृत महोत्सव की साक्षी भी बन गया है। प्रधानमंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई को याद किया और कहा कि रानी लक्ष्मीबाई को कोटि-कोटि नमन और वीर-वीरांगनाओं की धरती को मेरा प्रणाम है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन का समापन किया।

Related Articles

Back to top button