कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र के यशोदा नगर बाईपास में हाईवे किनारे ईट से सिर कूचकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई और पहचान छुपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर शव को आग के हवाले कर दिया। हाईवे किनारे आग की लपटें देख पटरी दुकानदारों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन शव देखकर उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ़ॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाते हुए जांच पड़ताल की। हालाकि तमाम प्रयासों के बावजूद मृतक की शिनाख्त नही सकी। पुलिस ने आसपास के कई संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने कहा मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम को अहम सुराग मिले है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।