Kanpur : छात्र का अपहरण कर ATM से निकलवाए 60 हजार रुपए, बाद मे कर दी हत्या

कानपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर ग्रेजुएशन के छात्र की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई. अपहरण करने के बाद बदमाश पहले छात्र को उन्नाव के ATM में लेकर गए. वहां उससे उसके खाते से 60 हजार रुपए निकलवाए.

Desk : कानपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर ग्रेजुएशन के छात्र की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई. अपहरण करने के बाद बदमाश पहले छात्र को उन्नाव के ATM में लेकर गए. वहां उससे उसके खाते से 60 हजार रुपए निकलवाए. इसके बाद उससे जेवरात और रुपए लूटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. छात्र से उसकी कार लूटने के बाद बदमाशों ने शव को कानपुर देहात के रनिया इलाके में हाईवे किनारे फेंक दिया.

नवाबगंज थाना क्षेत्र के मैनावती मार्ग में रहने वाले रमेश वर्मा केस्को में बड़े बाबू हैं. रमेश का इकलौता बेटा गोविंद दोस्त के जन्मदिन में जाने की बात कहकर घर से अपनी बलेनो कार लेकर निकला था. छात्र जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनो ने उससे सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन अचानक उसका फोन स्विच ऑफ हो गया जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद घर वालों ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया.

जब शुक्रवार रात 12:30 बजे ATM से तीन बार में 20 हजार रुपए निकाले तो शक और बढ़ गया. जिस पर पिता रमेश अपने भतीजे धर्मेन्द्र के साथ उन्नाव के उस ATM में पहुंचे जहां से पैसे निकले थे. पास के मकान में लगे CCTV कैमरे का फुटेज देखा तो कार सवार चार युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए उससे जबरन ATM से पैसे निकलवाने के लिए ले जा रहे थे. कैमरे में नजर आ रहा था कि गोविंद के पैर में चप्पल नहीं थी, लंगड़ा कर चल रहा था. इसके बाद CCTV फुटेज नवाबगंज थाना प्रभारी को सौंपा. जिसके बाद नवाबगंज थाना पुलिस हरकत में आई.

कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रनिया के पास हाईवे किनारे नाले में शव की सूचना इलाके के लोगों ने दी, फिर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद कानपुर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.

Related Articles

Back to top button