कानपुर: पूरी स्टाइल और रुआब के साथ जेल से बाहर निकला पीयूष जैन, इनकम टैक्स ने नहीं की कोई ठोस कार्रवाई, तहखानों, दीवारों से मिली थी अकूत संपत्ति

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की गुरुवार को जेल से रिहाई हो गई। बड़ी ठसक और रुआब के साथ पीयूष जैन जेल से बाहर निकला। विदेशी चश्मा लगाए, महंगा जूता पहने पीयूष जैन लग्जरी कार पर बैठकर निकल गया। ये ठसक और रुआब बता रहा है कि इनकम टैक्स ने आज तक पियूष जैन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

कानपुर. इत्र कारोबारी पीयूष जैन की गुरुवार को जेल से रिहाई हो गई। बड़ी ठसक और रुआब के साथ पीयूष जैन जेल से बाहर निकला। विदेशी चश्मा लगाए, महंगा जूता पहने पीयूष जैन लग्जरी कार पर बैठकर निकल गया। ये ठसक और रुआब बता रहा है कि इनकम टैक्स ने आज तक पियूष जैन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जबकि चुनाव के वक्त पियूष जैन के घर से 200 करोड़ नगद और 25 किलो विदेशी सोना मिला था।

पीयूष जैन ने अब तक नहीं बताया घर में मिले 200 करोड़ नगद किसके थे। इनकम टैक्स ने आज तक इत्र कारोबारी पर ठोस कार्रवाई नहीं की है। इनकम टैक्स की बेनामी और जांच विंग खामोश हैं। स्टेट जीएसटी भी जैन के मामले पर पीछे हट चुकी है। डीआरआई और कस्टम भी कार्रवाई से बच रहे हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि पीयूष जैन का ऊपर वाला कौन है ?

इत्र कारोबारी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आईटी के बड़े अफसरों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। पीयूष जैन की जमानत का खास विरोध भी नहीं हुआ। ऐसे में पीयूष जैन की सेफ एग्जिट कौन करा रहा है ? ये सबसे बड़ा सवाल है। बता दें, पीयूष जैन के घर पर 23 दिसंबर 2021 की रात अहमदाबाद की डीडीजीआई टीम ने छापा मारा था। जहां से कई दिनों की छानबीन के बाद 197 करोड़ की नकदी बरामद हुई थी। पीयूष के कन्नौज वाले घर से 23 किग्रा सोना भी बरामद हुआ था।

Related Articles

Back to top button