जातीय जनगणना के समर्थन में केशव प्रसाद मौर्य, बोले- मैं इसका विरोधी नहीं, जनगणना होनी चाहिए

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि व्यक्तिगत तौर पर मैं भी जातीय जनगणना का समर्थक हूं। मैं इसका कतई विरोधी नहीं हूं। मैं भी चाहता हूं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए।

बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। जातीय जनगणना को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि व्यक्तिगत तौर पर मैं भी जातीय जनगणना का समर्थक हूं। मैं इसका कतई विरोधी नहीं हूं। मैं भी चाहता हूं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए।

हालांकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा है कि जो लोग आज जातीय जनगणना के नाम पर सियासत कर रहे हैं, उन्हें यह जवाब भी देना चाहिए कि जिन जातियों के वह हिमायती होने का दावा कर रहे हैं, वह जातियां आज भी इतनी गरीब और सामाजिक आर्थिक व शैक्षिक नजरिया से पिछड़ी हुई क्यों है। विपक्षी पार्टियों और नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि जब वह सत्ता में थे, तो उन्होंने इन जातियों के लिए क्या किया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विपक्षी पार्टिया इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के पक्ष में जिस तरह तेजी से माहौल बनता जा रहा है, उससे विपक्षी खेमे में बेचैनी पैदा हो गई है। विपक्षी पार्टियों को अपनी हार साफ तौर पर नजर आ रही है, इसी वजह से वह अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपना बचाव करने में जुट गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है हर गरीब समान है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान। केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। बीजेपी यूपी में सभी 80 सीटे जीतेगी और देश भर में फिर से 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के यहां हो रही ईडी की छापेमारी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। जिसने भी गलत किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। विपक्षी पार्टियों का टैग लगाकर कोई भी अपने भ्रष्टाचार को छिपा नहीं सकता।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अपने गृह नगर प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर बड़ी बैठक की। उन्होंने इस मौके पर कई ऐलान भी किए। केशव मौर्य ने कहा कि संगम पर जल्द ही गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण कराया जाएगा। यह रिवर फ्रंट मुंबई के जुहू चौपाटी की तर्ज पर होगा लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति का एहसास कराया जाएगा। कुंभ से पहले प्रयागराज में रिंग रोड का निर्माण होगा। कई फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। श्रद्धालुओं को 2019 के कुंभ से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button