केशव का तंज…अखिलेश की कुंडली में CM, राहुल की कुंडली में PM बनना नहीं

कहा कि इंडी गठबंधन लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनता तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाना चाहती है।

लोकसभा चुनाव 2024ः भारत समाचार को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा-कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कुंडली में PM बनना नहीं है और अखिलेश की कुंडली में CM बनना नहीं लिखा। कहा जो सीटें अभी तक भाजपा नहीं जीत पाई थी, इस बार के चुनाव में उन सभी सीटों को जीतना मुमकिन होगा। केशव ने बताया ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मैनपुरी का चुनाव जनता ने तय कर लिया है कि किसे जिताना है। डिप्टी सीएम ने बताया कि संपूर्ण विपक्ष जब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तब बीजेपी के लिए चुनौती ना साबित हो पाया, अब तो गठबंधन लगातार बिखर रहा है। कहा कि इंडी गठबंधन लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनता तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाना चाहती है।

2047 के लिए किया गया वादा ही लक्ष्य

केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उनकी पार्टी 2047 के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में शामिल हो। केशव ने बताया कि आने वाले समय में इस सपने को साकार करके भाजपा मिसाल पेश करेगी।

Related Articles

Back to top button