कोटद्वार: सामान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर मंथन, समिति ने सरकार की मंशा को सराहा, किया समर्थन

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार राज्य में सामान नागरिक संहिता लागू करने की कवायदों में जुटी हुई है. इसके लिए प्रदेश सरकार जनता के बीच जाकर उनके सुझाव मांग रही है.

कोटद्वार. उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार राज्य में सामान नागरिक संहिता लागू करने की कवायदों में जुटी हुई है. इसके लिए प्रदेश सरकार जनता के बीच जाकर उनके सुझाव मांग रही है. सोमवार कों देवभूमि के कोटद्वार में बद्रीनाथ रोड़ स्थित नगर निगम सभागार में एक महत्वपूर्ण परिचर्चा हुई जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही अलग-अलग विभागों सें आए अधिकारियों नें हिस्सा लिया.

बैठक के दौरान लोगों ने समान नागरिक संहिता कों लेकर समिति को अपने सुझाव दिए. इन सुझावों पर समिति नें परिचर्चा के दौरान गंभीरता से मंथन किया. बैठक में मौजूद लोगों ने सामान नागरिक संहिता के लेकर सरकार की मंशा को सराहा और इसे लागू करने को लेकर प्रदेश सरकार का पूरा समर्थन किया.

इस अवसर पर सामान नागरिक संहिता समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि परिचर्चा के दौरान लोगों के विचार सुने गए. तमाम महिला अधिकारों को लेकर लोगों ने अपनी बेबाक राय रखी. उन्होंने कहा कि हमने कार्यक्रम के वीडियो बनाए हैं, लोगों की बातों को नोट किया है. सबकी राय लेकर सरकार को आगे फैसला लेना है और इस दिशा में कार्रवाई चल रही है.

Related Articles

Back to top button
Live TV