
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपने सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ाती नजर आ रही हैं. वो एक कमप्लीट फैशनिस्टा हैं. कृति इन दिनों नियमित रूप से अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने फैशन के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं.

कृति ने अभी एक दिन पहले पेस्टल ग्रीन को-ऑर्ड सेट में फैब दिखने वाली फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. फैंस अभिनेत्री के इस फैशन सेंस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. यहां उनके पहनावे पर एक नजर डालते हैं.

पेस्टल ग्रीन को-ऑर्ड ड्रेस में कृति सेनन निहायती खुबसूरत लग रहीं हैं. कृति ने स्लीवलेस टॉप पहन रखा है. जिसमें उनका टोंड फिगर बेहद जंच रहा है. कृति ने फैशन डिजाइनर एलेक्स पेरी की अलमारियों से को-ऑर्ड सेट चुना. जिसमें वो बेहद गॉर्जियस डिवा दिख रही हैं.

तस्वीर में कृति लाईट मूडेड नजर आ रही हैं. प्लंजिंग नेकलाइन और कोर्सेट डिटेल्स वाले स्लीवलेस क्रॉप्ड टॉप में कृति बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इसे हाई-वेस्ट डिटेल्स के साथ मैचिंग ट्राउज़र्स, कमर पर एक बेल्ट और चौड़ी टांगों के साथ पेयर किया है.

व्हाइट हूप इयररिंग्स और व्हाइट स्टिलेटोज़ में कृति ने अपने लुक में चार चांद लगा दिए. कृति की फैशन डायरीज को पसंद किया जाता है. कुछ दिन पहले, अभिनेत्री ने क्रॉप्ड ब्लैक टॉप, बड़े आकार के ब्लैक ब्लेजर और डिस्ट्रेस्ड डेनिम्स में फैशन गोल्स को पूरा करते नजर आईं थी.