देवराहा बाबा के तपोस्थली देवरिया पहुंचे कुमार विश्वास, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से रखी ये मांग…

देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास आज देवराहा बाबा के तपोस्थली देवरिया जिले में पहुंचे, जहां वह भागवत कथा का श्रवण किया।

देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास आज देवराहा बाबा के तपोस्थली देवरिया जिले में पहुंचे, जहां वह भागवत कथा का श्रवण किया। इस दौरान कथावाचक डॉ. श्याम सुंदर पाराशर महाराज ने कवि कुमार विश्वास को सम्मानित भी किया। इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने मंच से काव्य पाठ किया और लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया।

पत्रकारों से बात करते हुए कुमार विश्वास ने प्रदेश सरकार और देवरिया जिला प्रशासन से एक डिमांड रखी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और देवरिया से आते समय जब वह देवरहा बाबा की तपोस्थली में आ रहे तो वह रोड़ बड़ी और अच्छी बनाई जाय।

वही कथा के आयोजक राजेश सिंह दयाल ने बताया कि यह कथा 8 जून से चल रही थी आज 14 जून को समाप्त हुई है। इस कथा में माने जाने कवी कुमार विश्वास भी पहुंचे आपको बता दें कि इस कथा को सुनने के लिए दूरदराज से हजारों की संख्या में लोग रोजाना पहुंचते थे और कथा का रसपान करते थे।

रिपोर्ट- मनीष कुमार मिश्र

Related Articles

Back to top button