लखीमपुर के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक माँ के सामने ही उसकी दो बेटीयों को अगवा कर लिया और घटना के कुछ ही समय बाद दोनों बेटियों के शव पेड़ से बंधे मिले। लखीमपुर की घटना पर सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह घटना दिल दहला देने वाली है। उन्होने कहा कि यह घटना बेटी बचाओ नारे की पोल खोल रही है।
गांव में एक परिवार अपनी बेटियों के साथ घर पर मौजूद था। दो बहनें घर के बाहर लगी चारा मशीने में चारा काट रहा थी, तभी बाइक से आए युवक दोनो लड़कियों को अपने साथ जबरजस्ती बैठा कर चले गए। जिसके बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। घटना के कुछ ही समय के बाद दोनों सगी बहनों के शव एक पेड़ की डाल से बंधे मिले। मृत दोनों बहनों की उम्र 14 और 18 साल है।
सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिस की तो लोगों ने पुलिस का जमकर विरोध किया। प्रदेश के एडीजी (Law and order) प्रशांत कुमार ने कहा है कि घटना के संबंध में हर पहलू पर जांच की जा रही है। अपहरण के बाद हत्या की घटना को डीजीपी मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है।