Land For Job Scam: आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ED ऑफिस से बाहर निकले तेजस्वी यादव

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार 30 जनवरी को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की है.

Desk : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार 30 जनवरी को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की है.

बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव ईडी ऑफिस से बाहर आ गए हैं.

ऐसे में सुबह करीब 11:45 बजे से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही रही थी. ईडी के 12 अधिकारियों ने तेजस्वी यादव से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबीक इस दौरान तेजस्वी से करीब 60 सवाल पूछे गए. और आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव ईडी ऑफिस से बाहर निकलकर मीडिया से बात-चीत नहीं किए और सीधे आवास के लिए रवाना हो गए.

Related Articles

Back to top button