19 लाख से अधिक मतदाता करेंगे PM MODI के किस्मत का फैसला,  जानिए वाराणसी लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान

Lok Sabha Chunav 2024: वाराणसी जनपद के कुल 8 विधानसभा क्षेत्र में वाराणसी लोकसभा में 5 विधानसभाओं को शामिल किया गया है।

Lok Sabha Chunav 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के तारीखों ऐलान शनिवार को चुनाव आयोग ने कर दिया है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही वाराणसी लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान की तैयारियों का ब्यौरा चुनाव अधिकारी / डीएम एस.राज.लिंगम ने दिया। 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में सबसे आखिरी चरण में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। 1 जून यानी 7वें चरण में होने वाले मतदान के लिए 15 मई को नामांकन किया जाएगा। वर्ष 2024 में वाराणसी लोकसभा चुनाव में 19 लाख 62 हजार 948 मतदाता मतदान करेंगे। वाराणसी लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार बनाया है, तो वही इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस को वाराणसी में प्रत्याशी उतरना है। मौजूदा समय में वाराणसी लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख दलों में सिर्फ बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है।

वाराणसी लोकसभा में 5 विधानसभा चुनाव के मतदाता करेंगे मतदान

वाराणसी जनपद के कुल 8 विधानसभा क्षेत्र में वाराणसी लोकसभा में 5 विधानसभाओं को शामिल किया गया है। जबकि 2 विधानसभा चंदौली और 1 विधानसभा को मछली शहर लोकसभा में शामिल किया गया है। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में वाराणसी कैंट विधानसभा के कुल 453749 मतदाता, वाराणसी रोहनिया विधानसभा के 412612 मतदाता, शहर उत्तरी विधानसभा के 431051 मतदाता, शहर दक्षिणी विधानसभा के 311213 मतदाता और सेवापुरी विधानसभा के 354323 मगदाताओं को मतदान करना है। ऐसे में वाराणसी लोकसभा के लिए कुल 1962948 मतदाता है, जिसमे 1065485 पुरुष मतदाता और 897328 महिला मतदाता शामिल है।

वाराणसी लोकसभा में कुल 135 थर्ड जेंडर मतदाता का नाम मतदाता लिस्ट में शामिल है। वही इन मतदाताओं में 31558 मतदाता पहली बार मतदान में करेंगे जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष है। जबकि 25984 ऐसे मतदाता है, जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है।वाराणसी के जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं के लिए कुल 1909 मतदान स्थल और 606 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button