Lok Sabha Election 2024: Mayawati का ‘एकला चलो’ ऐलान, किसका बिगाड़ेगी प्लान..?

बसपा के बिना, बीजेपी को यूपी में चुनौती देना कहीं न कहीं INDIA गठबंधन के लिए भी काफी मुश्किल है और इस बात को विपक्ष भी बखूबी समझता है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है। इसी क्रम में 80 लोकसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से लेकर समूचा विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है। इस बीच UP की पूर्व सीएम और बसपा चीफ मायावती ने ऐलान करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान कर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।

दरअसल, आज बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ऐलान किया है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इस ऐलान के साथ ही उन्होंने किसी तीसरे मोर्चे के साथ या किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों पर भी विराम लगा दिया।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि बसपा के बिना, बीजेपी को यूपी में चुनौती देना कहीं न कहीं I.N.D.I.A गठबंधन के लिए भी काफी मुश्किल है और इस बात को मायावती के साथ विपक्ष भी बखूबी समझता है। ऐसे में मायावती के एकला चलो दांव से ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन को नुकसान होगा या फायदा या फिर BSP का भविष्य भी UP में वोटकटवा की यह तो आने वाले आम चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे। पर मायावती के 2019 में बदलते रवैये और अब इस ऐलान को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि वर्ष 2017 में अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ गठबंधन के बाद मिली हार को मायावती अभी भी नहीं भूलीं हैं। 

Related Articles

Back to top button