“टिकट कटा तो विधायक पद से दूंगा इस्तीफा..”, मेरठ सीट को लेकर सपा में घमासान

उन्होंने कहा, टिकट कटा तो विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष को आज ही इस्तीफा भेज सकते है।

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन शेष हैं। दूसरे चरण को लेकर नामांकन शुरू है। टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है। मुरादाबद, रामपुर के बाद अब मेरठ सियासी अखाड़ा बन चुका है। सपा उम्मीदवार अतुल प्रधान का टिकट कटने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने कहा, टिकट कटा तो विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष को आज ही इस्तीफा भेज सकते है।

बता दें कि, सपा ने अतुल प्रधान का मेरठ से लोकसभा का टिकट काट दिया। उनकी जगह पर सुनीता वर्मा टिकट दिया है। सुनीता वर्मा कई मामलों में वांछित योगेश वर्मा की पत्नी है। अब सपा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। क्योंकि मुरादाबाद में एसटी हसन और रुचिवीरा में कुछ सही नहीं चल रहा। एसटी हसन का टिकट काटकर रुचिवीरा को टिकट दिया गया था, इसके बाद से एसटी हसन के समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button