लोकसभा चुनाव 2024: BSP ने अपने उम्मीदवारों का किया ऐलान, यहां जानें किसे कहां से मिला टिकट?

वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडे को उन्नाव से प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं, बसपा ने अयोध्या से सच्चिदानंद पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन बाकी है। आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए अब सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। इस बीच उत्तर प्रदेश में भी हलचल तेज नजर आ रही है। यूपी में बसपा ने गुरुवार यानी 14 मार्च को अपने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इस दौरान पार्टी अपने किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट देने के मूड में नहीं नजर आ रही है।

बसपा के लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट के तहत, वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडे को उन्नाव से प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं, बसपा ने अयोध्या से सच्चिदानंद पांडेय को लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें सच्चिदानंद अंबेडकरनगर से बीजेपी के जिलाध्यक्ष थे। हाल ही में उन्होंने BJP से इस्तीफा देकर बीएसपी में शामिल हो गए थे।

वहीं, बिजनौर से पार्टी ने विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। यहां विजेंद्र का मुकाबला RLD के चंदन चौहान से होगा। अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी घोषित किया गया है। सहारनपुर से पार्टी ने माजिद अली पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर दारा सिंह प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया है। मुरादाबाद में इरफान सैफी को और पीलीभीत में अनीस अहमद खां को मैदान में उतारा गया है। कन्नौज से अकील अहमद पट्टा को प्रत्याशी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button