LokSabha Elections : 2019 में सपा व बसपा के जिन सीटों पर मिली जीत, उन सीटों पर 2024 में BJP ने कौन से उतारे प्रत्याशी…

लोकलभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों में सियासी खेल शुरु चुका है. आज शाम भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने जहां प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो भाजपा ने यूपी के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

Desk : लोकलभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों में सियासी खेल शुरु चुका है. आज शाम भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने जहां प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो भाजपा ने यूपी के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

बता दें की भाजपा ने आज जो पहली सूची जारी की है, उस लिस्ट के 2019 लोकसभा चुनाव में जिन विपक्षी दल (सपा व बसपा) के नेताओं से भाजपा को हार मिली थी. उन सीटों पर बीजेपी ने इस बार क्या बदलाव किया है और किन नए प्रत्याशियों को उतारा है. आईए जानते है.

लोकलभा चुनाव 2019 में जीतें बीएसपी प्रत्याशी…

जनपद अमरोहा से कुँवर दानिश अली जीतें थे लेकिन पार्टी ने इन्हे निष्कासित कर दी. बिजनौर से मलूक नगर, गाजीपुर से अफ़ज़ल अंसारी, घोसी से अतुल कुमार सिंह, जौनपुर से श्याम सिंह यादव, लालगंज से संगीता आजाद, नगीना से गिरीश चंद्र, सहारनपुर से हाजी फजलुर रहमान, श्रावस्ती से राम शिरोमणि.

लोकलभा चुनाव 2019 में जीतें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी…..
जनपद आजमगढ़ से अखिलेश यादव, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, मुरादाबाद से डॉ. एसटी हसन, संभल से डॉ शफीकुर रहमान बर्क. रामपुर से मोहम्मद आज़म खान.

लोकलभा चुनाव 2024 में बीजेपी प्रत्याशियों का नाम…

भाजपा ने यूपी के 51 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की, जो इस प्रकार है, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदीप कुमार कैराना से उम्मीदवार बनाए गए, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान बीजेपी प्रत्याशी, रामपुर से घनश्याम लोधी बीजेपी प्रत्याशी, संभल से परमेश्वर लाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर बीजेपी प्रत्याशी, नोएडा से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह BJP प्रत्याशी, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर बीजेपी प्रत्याशी, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी बीजेपी प्रत्याशी, हरदोई से जय प्रकाश रावत, लखनऊ से राजनाथ सिंह, मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, अमेठी से स्मृति ईरानी, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, कन्नौज सुब्रत पाठक, अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले प्रत्याशी, झांसी अनुराग शर्मा, हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल प्रत्याशी, बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, फैजाबाद से लल्लू सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह प्रत्याशी, बस्ती से हरीश द्विवेदी, गोरखपुर से रवि किशन प्रत्याशी, कुशीनगर से विजय दुबे, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडे प्रत्याशी, संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद, अंबेडकरनगर से रितेश पांडेय, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा, बांसगांव से कमलेश पासवान, डुमरियागंज जगदंबिका पाल, जालौन भानु प्रताप सिंह वर्मा, फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत, इटावा से रामशंकर कठेरिया प्रत्याशी, उन्नाव साक्षी महाराज, हरदोई से जयप्रकाश रावत प्रत्याशी, शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर, एटा से राजवीर सिंह प्रत्याशी, धौरहरा से रेखा वर्मा, सीतापुर से राजेश वर्मा बीजेपी प्रत्याशी, नगीना से ओम कुमार, आंवला से धर्मेंद्र कश्यप प्रत्याशी, मोहनलालगंज कौशल किशोर, बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत, श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, महराजगंज से पंकज चौधरी, गोरखपुर रवि किशन, कुशीनगर से विजय कुमार दुबे, लालगंज सीट से नीलम सोनकर बीजेपी प्रत्याशी.

Related Articles

Back to top button