गाजियाबाद में कारोबारी को बंधक बनाकर लाखों की लूट,दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार से फेंक हुए फरार।

गाजियाबाद : कमिश्नरेट के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली के कारोबारी से बदमाशों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उन्हें जबरदस्ती पीछे की सीट पर हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और कार लेकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भाग निकले। बाद में कारोबारी को मसूरी थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस- वे के पास कार से फेंक कर उनकी कार, लूटी गई रकम और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई और बुधवार की देर रात इस मामले में कवि नगर थाने में FIR भी दर्ज कराई गई। पुलिस को आशंका है कि यह रकम कारोबारी अपने साथी से लेने के लिए आया था जो की हवाला से जुड़ी हुई है। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के अलावा कमिश्नर की स्वाट टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया इंदिरापुरम के रहने वाले निशांत सेवरिया अपने एक साथी सौरव से रकम लेने के लिए कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में आए थे। सौरव जैसे ही रकम का बैग लेकर उनकी गाड़ी में पहुंचा तभी पीछे से तीन बदमाश उनकी गाड़ी में पहुंचे, गाड़ी का शीशा तोड़कर जबरन दोनों को बंधक बना लिया और कारोबारी की ही कार लेकर वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की ओर चल दिए जहां उन्होंने सौरव को वेव सिटी के सामने उतार दिया और फिर कारोबारी को DME पर कार से फेंक बागपत की ओर फरार हो गए। पुलिस ने इस प्रकरण में छानबीन शुरू कर दी है।

बागपत के खेकड़ा में लावारिस हालत में मिली कारोबारी की कार
कारोबारी निशांत की कार बागपत के खेकड़ा इलाके में मिलो है जिसे पुलिस ने आने कब्जे में भी ले लिया है। कार में ही निशांत के मोबाइल फोन भी मिले है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के कैमरों से भी बदमाशो की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस को उन करीबियों ओर शक है जिनसे निशांत को पैसे लेने थे। पुलिस उनसे भी गहनता से पूछताछ कर रही है।

सुरक्षा के सारे दावे फेल, लूट के बाद DME तक नही मिली पुलिस सुरक्षा
कारोबारी को बंधक बनाने के बाद रांत के समय हाइवे के चेकपोस्ट पर सुरक्षा न होने का ही नतीजा ही ठै कि करीब 10 किलोमटेर तक एक्सप्रेस वे पर लूटेरे गाड़ी लेकर घूमते रहे,लेकिन कहिमनाशु भी पुलिस नजर नही आई। बाद में DME (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसस वे) और EPE (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे) के इंटरसेक्शन पर गाड़ी से उतार फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button