Desk : आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. जुलाई के पहले दिन मिली राहत से जनता ने थोड़ी राहत की सांस ली है. कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गयी है.1 जुलाई से दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटे हैं. कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 198 रुपए घटाए गए हैं.
19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2,021 रुपए है. पहले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,219 रुपए थी. इस कटौती से आम व्यापारियों ने काफी रहत की सांस ली है.
तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने आज से इस घटे दामों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. वहीं यूपी में, 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत अब 2130.50 रुपये है, जो पिछले महीने 2322 रुपये प्रति सिलेंडर थी.
डोमेस्टिक सिलिंडर के दामों को परिवर्तन नहीं
आज व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में कटौती की गयी है. ये कटौती घरेलु उपयोग में आने वाले सिलिंडर के ऊपर लागू नहीं होगी. घरेलु सिलिंडर के भाव वही हैं, आपको बता दें कि दिल्ली में घरेलू सिलेंडर के दाम 1,003 रुपये हैं. वहीं, मुंबई में 1,003 रुपये, कोलकाता में 1,029 रुपये, चेन्नई में 1,019 रुपये, लखनऊ में 1,041 रुपये है.