Lucknow : सीएम योगी बोले- ये नया भारत है छेड़ने पर छोड़ता नहीं, भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं…

रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र व ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, देश का रुख साफ है कि वह सुरक्षा से खिलवाड़ पसंद नहीं करेगा। ये नया भारत है जो पहले छेड़ता नहीं और अगर किसी ने छेड़ा तो फिर उसे छोड़ता नहीं।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज का लखनऊ बस ‘मुस्कुराइए… आप लखनऊ में हैं’ तक सीमित नहीं है। अब लखनऊ में डीआरडीओ एक ऐसी बह्मोस मिसाइल तैयार करेगा, जिसे भारत की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। सीएम बोले, यूपी में डिफेंस कार्रवाई काफी आगे बढ़ी है। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर का काम जारी है। सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आने देंगे।

सीएम योगी ने कहा, भारत ने हमेशा मैत्री-शांति का संदेश दिया है। लेकिन भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button