इकाना स्टेडियम में आईपीएल देखने जा रहे हैं तो सावधान! यहां रहेगा यातायात डायवर्जन

अहिमामऊ से डायल 112 की तरफ  सिर्फ ऑटो/ कॉमर्शियल वाहनों का पिक एण्ड ड्रॉप प्वाइंट रहेगा, सर्विस रोड पर कोई भी पार्किंग नहीं है।

अगर आप इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ऐसे में घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन की लिस्ट देख लें। ऐसे में 19 अप्रैल को सुविधानुसार यातायात डायवर्ट रहेगा।

यातायात डायवर्जन

1. शहीद पथ पर कहीं भी वाहन रोकना या सवारी ड्रॉप करना सख्त प्रतिबंधित रहेगा।

2. स्टेडियम जाने वाला कोई भी वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर 1 किलोमीटर आगे जाकर एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क होगा।

3. अहिमामऊ से डायल 112 की तरफ  सिर्फ ऑटो/ कॉमर्शियल वाहनों का पिक एण्ड ड्रॉप प्वाइंट रहेगा, सर्विस रोड पर कोई भी पार्किंग नहीं है।

4.  निर्धारित पार्किंग को छोड़कर सड़क पर कहीं भी इधर-उधर अथवा पलासिया चौराहे के आसपास सड़क पर वाहन पार्क करने पर क्रेन से लिफ्ट कर हटा दिया जाएगा और ₹1100 का चालान किया जाएगा।

5. शहीदपथ पर दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक वाहनों का भारी दबाव रहेगा। स्टेडियम के पार्किंग में जाने के लिए वाहनों को  अहिमामऊ चौराहे से होकर जाना पड़ेगा। अतः इकाना स्टेडियम में जाने के लिए शहीद पथ के साथ-साथ अर्जुनगंज/केंट वाले रास्ते का भी उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा जिस व्यक्ति को स्टेडियम में अथवा अहिमामऊ अथवा इसके आसपास के क्षेत्र में नहीं जाना है। बल्कि एयरपोर्ट या कानपुर नगर या एक्सप्रेसवे की तरफ जाना है तो वह शहीद पथ की  बजाए लोहिया पथ होते हुए कैंट कैंट से बाराबिरवा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button