Lucknow : राजनाथ सिंह की प्रेरणा से स्थानीय निवासियों को 100 पार्कों में मिला निःशुल्क ओपन जिम…

देश के रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से लखनऊ के विभिन्न 100 पार्कों में ओपन जिम लगाने का कार्य पूर्णता की ओर है। प्रथम चरण में लखनऊ के 60 से अधिक वार्डों के लगभग 80 पार्कों में ओपन जिम लगाए जा चुके हैं।

देश के रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से लखनऊ के विभिन्न 100 पार्कों में ओपन जिम लगाने का कार्य पूर्णता की ओर है। प्रथम चरण में लखनऊ के 60 से अधिक वार्डों के लगभग 80 पार्कों में ओपन जिम लगाए जा चुके हैं। अन्य में शीघ्र कार्य पूरा किया जा रहा है। अगले चरण में अन्य पार्को में भी ओपन जिम कार्य प्रस्तावित है।

महानगर अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, रक्षा मंत्री के ओएसडी के पी सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने जानकीपुरम और अलीगंज के उमा वाटिका, जानकी वाटिका, सीता वाटिका, मिलन पार्क और मृत्युंजय पार्कों में लगाए जा चुके ओपन जिम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों ने घर के समीप पार्को में ओपन जिम की निःशुल्क व्यवस्था का लाभ प्राप्त होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।

एच ए एल के सीएसआर फंड से पार्कों में ओपन जिम लगाने का कार्य नगर निगम के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें एक एलिप्टिकल क्रॉस ट्रेनर, एक रिकंबेंट साइकिल, दो व्यक्तियों के लिए पैरलल डिप स्टेशन और बार एक्सरसाइजर, आर्म व्हील, वॉकिंग साइकिल चेयर, शोल्डर प्रेस और स्क्वाट के साथ एयर वॉकर, कम्फर्ट साइकिल और अन्य उपकरण लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button