Mahashivratri 2024 :शिव मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ें श्रद्धालु, रात से ही लगी लंबी कतारे

महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर मध्य प्रदेश के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर मध्य प्रदेश के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं उज्जैन के महाकाल मंदिर और खंडवा जिले के ओंकारेश्वर मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में आधी रात से ही भक्तों की कतारे लगना शुरू हो गई थी ।

महाशिवरात्रि के इस अवसर पर हर शिव मंदिर पर शिव भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है । रात से ही भक्त लंबी कतार में लगे हुए है इस आस में कि सुबह- सुबह मंदिर खुलते ही उनहे शिव पार्वती विवाह पर्व पर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो। वहीं, इस अवसर पर मध्य प्रदेश के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

वहीं मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर, भोपाल के भोजपुर शिव मंदिर, ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर और इंदौर के देवगुराड़‍िया मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जिससे की भक्तों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।

Related Articles

Back to top button