संसद सुरक्षा चूक को लेकर बड़ी कार्रवाहीः 7 सुरक्षाकर्मी निलंबित, लोकसभा में हंगामा जारी

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में लोकसभा सचिवालय ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकसभा सचिवालय ने 7 कर्मचारियों को निलंबित किया है। गौरतलब है कि बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी।

दिल्लीः संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में लोकसभा सचिवालय ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकसभा सचिवालय ने 7 कर्मचारियों को निलंबित किया है। गौरतलब है कि बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से चैंबर में कूद गये थे, जिसके बाद उन्होंने कैन से सदन में रंगीन धुआं फैला दिया। कुछ सांसदों ने मिलकर इनमें से एक को घेरा और पकड़ लिया और बाद में इन दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया।

वहीं संसद के बाहर नारेबाजी कर रहे दो लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना के बाद दर्शक दीर्घा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि संसद हमले की बरसी के दिन यह सुरक्षा का गंभीर उल्‍लंघन है। बताया जा रहा है कि हमले के लिए पूरी प्‍लानिंग की गई और इस मामले में छह लोग शामिल हैं, जिनमें से पांच लोगों की पहचान हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button