पुलिस हिरासत में माले विधायक भेजे गए जेल, अपहरण और हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

पटना : अपहरण कर हत्या के मामले में भोजपुर जिले के अगिआंव से माले विधायक मनोज मंजिल को आरा सिविल कोर्ट में एडीजे 3 ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. जिसके बाद मनोज मंजिल को पुलिस हिरासत में आरा जेल भेज दिया गया है. जेल जाने के दौरान विधायक मनोज मंजिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह राजनीतिक साजिश के तहत हमें फंसाया जा रहा है हम हाई कोर्ट में अपील करेंगे.

विधायक ने आगे कहा कि भगत सिंह और भीम राव अंबेडकर का सपना अपने सीने में संजो कर अपने दिल में रखेंगे। हिंदुस्तान के दलितों उत्पीड़ितो मजदूर किसान महिलाओं की को हक की लड़ाई है। जो जनवाद और जमीन की लड़ाई है। यह लड़ाई जिंदा रहेगा और ऊंचा उठेगा और हम जेल से बाहर आएंगे। तो उसी तरीके से उसी तेवर के साथ क्रांतिकारी जनांदोलन जारी रहेगा और यह आवाज खामोश नहीं रहेगा.

भाजपा पर हमला करते हुए मनोज मंजिल ने कहा कि भाजपा की साजिश है जो संविधान और लोकतंत्र की जो आवाज है वो आवाज कमजोर हो जाए। लेकिन ये आवाज कमजोर नहीं होगा। आपको बता दें कि बिहार के भोजपुर जिले में 9 साल पहले अपहरण कर हत्या के मामले में माले विधायक मनोज मंजिल समेत 23 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिसमें मनोज मंजिल भी शामिल है.

Related Articles

Back to top button