
अभिनेता मनोज बाजपेयी के एक खुलासे ने सब को हैरान कर दिया। मनोज बाजपेयी ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने पिछले 14 सालों से रात का खाना नही खाया है। उन्होने बताया कि शुरुआत में उन्हें इस तरह के रूटीन को फॉलो करने में काफी दिक्कतें हुईं लेकिन धीरे-धीरे इसकी आदत हो गई।
आपको बता दें कि आमतौर पर लोग फिट रहने के लिए व्यायाम और योग करते हैं, जिम जाते हैं और दिन में तीन बार भोजन करते हैं। लेकिन मनोज बाजपेयी ने अपने आप को फिट रखने के लिए रात के भोजन से ही पूरी तरह बॉयकाट कर लिया है। मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने डिनर स्किप करने का फैसला किया और कैसे उन्होंने इसके लिए दादा जी से प्रेरणा ली।
मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि फिट रहने के लिए उन्होंने अपने दादाजी के नक्शेकदम पर चलते रहे। उन्होने कहा कि मुझे एहसास हुआ कि मेरे दादाजी बहुत दुबले पतले थे और बहुत ही फिट रहते थे हमेशा, तो मैंने सोचा कि मैं भी वहीं खाना शुरू करता हूं जो वो खाते थे।
‘कर्ली टेल्स’ को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपना डिनर स्किप करने की बात कही थी। मनोज बाजपेयी ने कहा कि पिछले ’13-14 साल हो गए हैं उन्होने रात में डिनर नही किया है। उन्होने बताया कि शुरुआत में इस रूटीन को बनाए रखना काफी मुश्किल था। “एक सप्ताह के लिए, मेरे पास बहुत कठिन समय था। मैं जो करता था, जब मुझे भूख लगती थी, लगभग दो बिस्कुट खा लेता था और ढेर सारा पानी पी लेता था।