मायावती ने बैठक में दिए कई निर्देश, लोकसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने के स्टैण्ड को दोहराया

दूसरी पार्टियों के साथ चुनाव गठबंधन अथवा किसी प्रकार का समझौता नहीं करना है, क्योंकि बार-बार धोखा खाना होशियारी नहीं है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड राज्य के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा जिला अध्यक्षों की आज बैठक में पार्टी के जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने तथा पार्टी संगठन की मजबूती के साथ ही आगामी लोकसभा आमचुनाव की तैयारियों के सम्बंध में दिशा निर्देश दिए। मायावती ने पिछली बैठकों में दिये गये निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट लेने के उपरान्त बदलते चुनावी हालात व राजनीतिक समीकरणों आदि के मद्देनजर ताज़ा दिशा-निर्देश देते हुये उन पर सही से अमल करके अच्छा रिज़ल्ट प्राप्त करने का आह्वान किया।

इससे पहले मायावती ने यूपी व उत्तराखण्ड स्टेट को छोड़कर आल इण्डिया स्तर पर ऐसी ही 17 व 18 जनवरी को दिल्ली में आयोजित समीक्षा बैठकों में अलग-अलग राज्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और उन्हें लोकसभा आमचुनाव में पूरी तरह से जुट जाने का निर्देश देते हुये पुनः स्पष्ट किया कि पार्टी को दूसरी पार्टियों के साथ चुनाव गठबंधन अथवा किसी प्रकार का समझौता नहीं करना है, क्योंकि इस क्रम में बार-बार धोखा खाना होशियारी नहीं है। गठबंधन के ऐसे कड़वे अनुभवों से कर्मठ कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है और मिशन कमजोर होता है।

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्य की आज की समीक्षा बैठक में मायावती ने सबसे पहले दिनांक 15 जनवरी को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में बी.एस.पी. द्वारा देश भर में आयोजित होने वाले “जनकल्याणकारी दिवस’ के आयोजनों के बारे में समीक्षा रिपोर्ट ली और कहा कि उनकी अपनी फीडबैक के मुताबिक वैसे तो देश भर में लोगों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ यह दिवस पार्टी के निर्देशों के अनुसार मनाया है, किन्तु खासकर उत्तर प्रदेश में यह सार्वजनिक कार्यक्रम बडे जोश व गर्मजोशी के साथ मनाया गया, जिसके लिए उन्होंने सभी का तहेदिल से आभार व शुक्रिया।

मायावती ने कहा कि ऐसे समय में जबकि पूर्व में राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण की तरह वर्तमान में धर्म का चुनावी स्वार्थ के लिए राजनीतिकरण उचित नहीं है, क्योंकि इससे देश व जनहित प्रभावित हो रहा है। साथ ही महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी आदि से दुखी व पीड़ित देश के 81 करोड़ से अधिक लोग जीने के लिए सरकारी अन्न के मोहताज हैं यह कोई इनकी रोटी रोजी का स्थाई हल नहीं है।

मायावती ने कहा कि सरकारें आमजन के हित का संवैधानिक धर्म निभाने के बजाय केवल अपने-अपने वोट बैंक की चिन्ता में डूबी रहेगी तो इससे देशहित कैसे संभव है, जैसाकि आँकड़ों से स्पष्ट है कि देश में पूंजीपतियों की पूंजी तो लगातार बढ़ रही किन्तु ना तो राष्ट्रीय सम्पत्ति का विकास हो रहा है तथा ना ही जनता खुश व खुशहाल हो पा रही है।

मायावती ने कहा कि बी.एस.पी. ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संवैधानिक आदर्शों व मूल्यों के आधार पर चलने वाली पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और सभी धर्मों व उनके धार्मिक स्थलों का पूरा-पूरा आदर-सम्मान करके सभी के साथ न्याय का व्यवहार करते हुये सभी के जान-माल व इज्जत-आबरू की सुरक्षा की ऐसी गारण्टी सुनिश्चित करती है कि इसकी दूसरी मिसाल मिलनी मुश्किल है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि बी.एस.पी. की चार बार यहाँ यूपी में रही सरकार में लोगों ने देखा व अनुभव किया। देश में अगर दंगामुक्त सरकार किसी ने दिया तो वह सिर्फ बी.एस.पी. की उनकी सरकार में रही है।

मायावती ने कहा कि बी.एस.पी. की तरह ही दूसरी राजनीतिक पार्टियों को संविधान व धर्म का सम्मान करते हुये इसका दुरुपयोग नही करना चाहिये, जैसाकि अपने देश में अक्सर देखने को मिलता रहा है और अब तो यह खुलेआम हो रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्यों की सरकारों द्वारा जो जनहित व जनकल्याण के बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं वे जमीनी हकीकत से बहुत दूर है। लोगों के सामने महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि ऐसी घातक समस्यायें हैं कि जिसकी वजय से लोग काफी दुःखी व चिन्तनीय भी है।

मायावती ने कहा कि दुनिया के भी हालात लगातार ऐसे खराब होते जा रहे हैं कि भारत को भी हर मामले में अपनी चिन्ता खुद ही करनी होगी और जिसके लिए केन्द्र व राज्यों में जनहित की मजबूत सरकारों की जरूरत है। ना कि मजबूत सरकारों के नाम पर हवा-हवाई सरकारों की इन सब चिन्ताओं के मद्देनजर देश में शीघ्र ही होने वाले लोकसभा आमचुनाव का पिछले चुनावों से अलग विशेष महत्व है जिसके लिये पार्टी के लोगों को पूरी गंभीरता के साथ अच्छे व मजबूत पार्टी के उम्मीदवारों को चुनने की जिम्मेदारी है तथा जिसके लिये अब समय बहुत ही कम बचा है।

लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ने के पार्टी के स्टैण्ड को दोहराते हुये उन्होंने कहा कि ऐसे में पार्टी के लोगों पर बेहतर रिजल्ट लाने की जबरदस्त जिम्मेदारी है और इसीलिए वे लोग मीडिया द्वारा फैलाई जाने वाली हर प्रकार की अफवाहों एवं मिथ्या प्रचार आदि के अलावा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से दूर रहकर पार्टी के दिशा-निर्देशों को पूरा करने के लिए संगठित होकर पूरे तन, मन व धन से इस ध्येय के साथ लगे रहें कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का मिशन अधूरा, बी.एस.पी करेगी पूरा’, जिसमें ही सर्वसमाज का हित सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button