कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, लेंटर गिरा, मलबे में कई लोग दबे, रेस्क्यू अभियान जारी…

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज RLD नेता चंद्रवीर सिंह का बताया जा रहा है. यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि कोल्ड स्टोरेज की गुणवत्ता खराब थी. जिसके चलते कमजोर इमारत का लेंटर धमाके के साथ भरभराकर गिर गया.

उत्तर प्रदेश के मेरठ से शुक्रवार को बड़ी दुखद खबर सामने आई. जिले के थाना दौराला क्षेत्र अन्तर्गत स्थित कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटने बड़ा हादसा हो गया. धमाके से कोल्ड स्टोरेज के लेंटर गिर गया जिसमें कई मजदूर दब गए. मलबे में दबे लोगों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा. मौके पर पुलिस और आस पास के स्थानीय लोग पहुंचें और लोगों के बचाव का सिलसिला शुरू हो गया.

आशंका जताई जा रही है कि मलबे से कई लोग दबे हुए हैं. सुचना पाकर मौके पर जिले के आला अफसर पहुंचें. लोगों के रेस्क्यू के लिए गाजियाबाद से NDRF -SDRF की टीमों को बुलाया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज RLD नेता चंद्रवीर सिंह का बताया जा रहा है. यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि कोल्ड स्टोरेज की गुणवत्ता खराब थी. जिसके चलते कमजोर इमारत का लेंटर धमाके के साथ भरभराकर गिर गया.

बहरहाल, मौके पर NDRF-SDRF की टीमें तैनात हैं. युद्ध स्तर पर लोगों का बचाव कार्य किया जा रहा है. चारों तरफ दर्द और चीख-पुकार है. कई लोगों के मलबे में दबकर मर जाने की भी आशंका बताई जा रही है. वहीं घटनास्थल से बेहद दर्दनाक तस्वीरें भी आ रही हैं.

ऐसे ही एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि मलबे में दबा हुआ एक सख्स अपना एक हाथ उठाकर मदद के लिए गुहार लगा रहा है, जिसे मौके पर लोगों ने पहुंचकर बाहर निकाला. मलबे में दबे लोगों का युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी है. कुछ लोगों को मलबे से बाहर भी निकाला जा चुका है.

Related Articles

Back to top button