मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, प्रदेश 449 सड़कें बंद, जगह-जगह फंसे तीर्थयात्री

बारिश के चलते सड़कें धंस गई है, गाँवो में पानी भर गया साथ, किसानों की फसलें भी पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

पिछले कुच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड में बारिश के चलते सड़कें धंस गई है, गाँवो में पानी भर गया साथ, किसानों की फसलें भी पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

चमोली में झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। चमोली ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित हो गया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह अवरुद्ध होने से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका व पातालगंगा में मार्ग अवरूद्व है, हाईवे को खोलने का काम किया जा रहा है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत,नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते प्रदेश की 449 सड़कें बंद हैं।

भारी बारिश के चलते पहाड़ों में तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं। गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बार बार बंद होने से हज़ारों यात्री फंसे हैं। राज्य सरकार ने भारी बारिश में पहाड़ों की यात्रा न करने कि अपील की है।

Related Articles

Back to top button