MI vs RCB WPL : हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की टीमें आमने सामने, प्लेइंग 11 में इनको मिल सकती है जगह

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) और स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के चौथे मैच में आमने सामने होंगे

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) और स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के चौथे मैच में आमने सामने होंगे। अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स पर 143 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 अभियान की शुरुआत दिल्ली के खिलाफ 60 रनों से हार के साथ की थी।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज महिला प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शाम 07:30 बजे खेला जाना है। मुंबई इंडियंस जहां अपना पहला मैच जीत कर पहले स्थान पर है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मैच हार कर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है।

मुंबई इंडियंस

संभावित प्लेइंग 11: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

टीम: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हीथर ग्राहम, क्लो ट्राइटन, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, प्रियंका बाला, धारा गुर्जर.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कासत, ऋचा घोष (w), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, आशा शोभना, मेगन शुट्ट, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह, डेन वैन नीकेर्क, इंद्राणी रॉय, एरिन बर्न्स, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयंका पाटिल, कोमल जंजाद.

Related Articles

Back to top button