मिलिंद देवड़ा Congress को ठुकराकर थामा एकनाथ शिंदे शिवसेना का ‘हाथ’, जानिए क्या है पुरा मामला ?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा आज मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए.

Mumbai news : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा आज मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए. मिलिंद देवड़ा ने आज ही सुबह कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. पूर्व मे मुंबई के सीनियर लीडर मिलिंद देवड़ा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. और इनके पिता मुरली देवड़ा यूपीए सरकार में पेट्रोलियम मंत्री थे. ऐसे में मिलिंद देवड़ा आज मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए. मिलिंद देवड़ा ने रविवार को आज सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.

बता दें कि मुंबई के सीनियर लीडर मिलिंद देवड़ा ने रविवार को पार्टी छोड़ दी. ऐसे में देवड़ा ने खुद ही सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से पोस्ट कर लिखा है कि ”आज का दिन मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन है, की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है, @INCIndia , पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म”.

ऐसे में मिलिंद देवड़ा ने पार्टी छोड़ने के बाद ही धार्मिक आस्था से जुड़ते हुए नजर आ रहा है. देवड़ा ने शिव सेना ज्वाइन करने के बाद मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. इसके बाद उन्होनें अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ”मैंने श्री सिद्धिविनायक मंदिर, श्री गणपति के दर्शन करके अपने जीवन में एक नया मोड़ शुरू किया। बाबा के आशीर्वाद से मुझे एक नई उम्मीद मिली. नव चैतन्य ने उन्हें मुंबई और देश के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया”.

मिलिंद देवड़ा सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के बाद वों बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया. अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि उन्होंने महाराष्ट्र के लिए जो काम किया उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है, महाराष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति के मन में उनका स्थान अटल है. आज मैंने उनकी स्मृति को नमन करते हुए हमारे राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के लिए काम करने का अवसर लिया.

मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चुप्पी तोड़ी है. और खुद की पार्टी पर ही प्रमोद कृष्णम ने ही बयान दिया है. उन्होनें बोला है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है, जो न तो सच को सुनना चाहते हैं, न ही सनातन-राम की बातों को सुनना चाहते हैं.

आगे उन्होनें पार्टी को लेकर कहा कि जो श्री राम और सच की बात पर जमीनी हकीकत को बताने की कोशिश कर रहा उसे धीरे-धीरे कांग्रेस छोड़नी पड़ रही है. मिलिंद देवड़ा का जाना बड़ा दुखद और अफसोस है, भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को जिस तरह ठुकराने का काम किया गया है. प्रमोद कृष्णम, मुझे लगता है कि उनका प्रकोप शुरु हो गया है. आगे उन्होनें प्रार्थना करते हुए कहा है कि भगवान एक किसी की किए गए गलती को पुरे कांग्रेस को न दें.

Related Articles

Back to top button