सीएम केजरीवाल के सातवें समन पर भड़कीं मंत्री अतिशी…ED का समन गैरकानूनी !

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और गैरकानूनी समन भेजा है. इस समन को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Desk : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और गैरकानूनी समन भेजा है. इस समन को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होनें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि यह सातवां गैरकानूनी समन है. ईडी के हर समन पर हमने कानूनी सवाल उठाए हैं. ईडी ने हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है.

बता दें कि इस मुद्दे को लेकर ईडी कोर्ट गई. जब ईडी खुद इस मामले को कोर्ट लेकर गई है तो वह फिर कोर्ट के फैसले का इंतजार क्यों नहीं कर रही. अगर कोर्ट मामले को सुन रहा है, तो ईडी इंतजार क्यों नहीं कर सकती है. वो इंतजार इसलिए नहीं कर सकते क्योंकि यह कोई जांच नहीं है. कानूनी प्रक्रिया नहीं है. यह सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को धमकाने का तरीका है.

ऐसे में जब से चंडीगढ़ में इलेक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है. हमें हर तरह से खबर आने लगी कि ईडी समन करने वाली है, और अरेस्ट करने वाली है. चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की जीत का बदला भाजपा को लेना है. आज जो समन आया है ये सिर्फ चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बदले का प्रभाव है. कोर्ट भी विधानसभा सत्र का इंतजार करने को तैयार है लेकिन ईडी के द्वारा सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को धमकाने का प्रयास है. ऐसे में हम भाजपा का डटकर सामना करेंगे.

Related Articles

Back to top button