जम्मू-कश्मीर में मोदी ने किया ‘Article 370’ का जिक्र! कहा – अच्छी बात है लोगों को.. यहाँ पढ़े पूरी खबर

PM Modi ने अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म Article 370 का भी जिक्र किया। इस फिल्म की कहानी कश्मीर में लगे आर्टिकल 370 को हटाने पर आधारित है।

डिजिटल डेस्क: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के निरस्त होने की खबर अब एक बार फिर सुर्ख़ियों में चर्चाओं का केंद्र बन गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार यानी 20 फरवरी को अपने जम्मू कश्मीर दौरे पर वहां से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर अपने सरकार की पीठ थपथपाई है। इस दौरान उन्होंने अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म Article 370 का भी जिक्र किया। इस फिल्म की कहानी कश्मीर में लगे आर्टिकल 370 को हटाने पर आधारित है। फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रियमणि ने साथ मिलकर काम किया है। ऐसे में देशभर में इस फिल्म को लेकर चर्चा तो थी ही, मगर अब प्रधानमंत्री मोदी ने इस फिल्म को लेकर जब अपना रिएक्शन दिया तो इसकी चर्चा और तेज हो गई। खुद बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम ने भी अब इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर खुद को गौरवान्वित बताया है।

मंगलवार को PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में एक सभा को संबोधित करते हुए इस फिल्म की खूब तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मैंने सुना है कि अब 370 पर फिल्म आ रही है। मुझे ये नहीं पता है कि ये फिल्म कैसी है। कल ही मुझे टीवी पर इस फिल्म की जानकारी मिली। अच्छी बात है लोगों को सही जानकारी मिल जाएगी।’

एक्ट्रेस यामी गौतम ने इंस्टा से पोस्ट किया अपन रिएक्शन

अब PM मोदी के अपनी फिल्म पर रिएक्शन को देखते हुए खुद एक्ट्रेस यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी को हमारी फिल्म के बारे में बात करते देखना मेरे लिए बड़े गर्व की बात थी। मैं और मेरी फिल्म दोनों ही ये उम्मीद करते हैं कि हम आपकी इस उम्मीद पर खरे उतरेंग।’

कब रिलीज होगी यह फिल्म

मिली जानकारी के अनुसार यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अभी हाल ही में इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर भी रिलीज हुआ था।  जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। साथ ही इस फिल्म में यामी के किरदार और लुक की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में यामी के साथ रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अरुण गोविल भारत के प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आएँगे। वहीँ इस फिल्म को यामी गौतम के पति और डायरेक्टर आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button