
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरनेम को लेकर दिए अपने बयान के चलते आज सूरत की कोर्ट में पेश होंगे। राहुल गांधी सूरत एयरपोर्ट पर 2 बजे पहुंचेंगे। जिसके बाद वह यहां से सीधे कोर्ट जाएंगे। दोपहर तीन बजे से कोर्ट में उनकी पेशी शुरू होगी. बता दे कि राहुल गांधी पर साल 2019 में आइपीसी की धारा 499 व 500 के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिसके बाद से ही राहुल गांधी इस मामले को लेकर दो बार पहले भी कोर्ट के समक्ष पेश हो चूके है। राहुल गांधी की इस मामले को लेकर कोर्ट में आज तीसरी पेशी है। वहीं इस मामले को लेकर गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि, बीजेपी ऐसे मुकदमे राहुल गांधी को परेशान करने के लिए करती है।
आपको बता दे कि साल 2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी सबके सरनेम कॉमन हैं। सब चोरों के नाम में मोदी क्यों होता है। जिसके बाद गुजरात के विधायक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री पुर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस किया था।