MP: मीरा यादव का पर्चा खारिज, अखिलेश ने जताई नाराजगी,बोले- भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी

अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है. अखिलेश यादव ने कहा कि नामांकन निरस्त करना, लोकतंत्र की हत्या है. भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है. इस घटना की भी न्यायिक जांच हो.

लखनऊ- लोकसभा चुनाव की जंग की वजह से सियासी गलियारा चुनावी अखाड़ा में तब्दील हो गया है.लगातार कुछ न कुछ सियासी घटनाएं हो रही है.MP के खजुराहो में सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया है.

मीरा यादव का पर्चा खारिज होने के मामले में अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है. अखिलेश यादव ने कहा कि नामांकन निरस्त करना, लोकतंत्र की हत्या है. भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है. इस घटना की भी न्यायिक जांच हो.

किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है.कहा जा रहा, पर्चे में प्रत्याशी के हस्ताक्षर नहीं थे.हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर अफसर ने फार्म क्यों लिया. ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा है.

जो कोर्ट के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं.वो फार्म मिलने पर पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे.

Related Articles

Back to top button