Mrs World 2022 : सरगम कौशल नई मिसेज वर्ल्ड, 21 साल बाद भारत को मिला खिताब

मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सरगम ​​कौशल ने 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. 63 देशों के सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों में से 32 वर्षीय सरगम कौशल ने लास वेगास में हुए कार्यक्रम में ताज हासिल किया. आधिकारिक मिसेज इंडिया के इंस्टाग्राम पेज ने उनके खिताब जीतने के एक वीडियो के साथ जश्न मनाने वाले कैप्शन के साथ खबर साझा की है.

कौन है सरगम कौशल
आपको बात दे कि सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहनेवाली है. सरगम मॉडल के साथ साथ एक टीचर भी है. उन्होंने साल 2018 में कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया और इसी साल उन्होंने मिसेज इंडिया 2022 का ख़िताब भी अपने नाम किया था. अब उन्होंने मिसेज इंडिया के तौर पर मिसेज वर्ल्ड 2022 में भाग लिया और क्राउन अपने नाम कर इतिहास रच दिया. जानकारी के मुताबिक, सरगम कौशल के पति इंडियन नेवी में है. सरगम, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक टीचर थी, उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

जब से उनकी जीत की खबर सोशल मीडिया पर आई है, लोग उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए विभिन्न पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें 21 साल पहले खिताब जीतने वाली पूर्व मिसेज वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रीकर भी शामिल हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने एक तस्वीर साझा की. विभाजित छवि दोनों विजेताओं को 21 साल के ताज में दिखाती है। दिल के इमोटिकॉन्स शेयर करने से लेकर “बधाई” लिखने तक, लोगों ने इस ख़बर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं पोस्ट कीं.

Related Articles

Back to top button